Wednesday, May 20, 2020

जानकर खुशी होगी | एयरटेल और Jio ने फिर मचाया हंगामा, बदल दिया 84 दिन का प्लान

इन दिनों भारतीय टेलीकॉम कंपनियों को झटका लगा है, Jio और Airtel सहित सभी कंपनियों ने अपने दरों की योजना बदल दी है।  जिसके बाद ग्राहकों को नुकसान उठाना पड़ता है।  ग्राहकों को अब महंगी दर पर रिचार्ज कराना होगा।  एयरटेल और Jio के बीच इन दिनों भारी प्रतिस्पर्धा है, और दोनों कंपनियां ग्राहकों को नई पेशकश कर रही हैं।  Airtel और Jio ने 1 महीने, 2 महीने, 3 महीने और 1 साल के सभी प्लान में बदलाव किए हैं।  आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं
एयरटेल ने 84 दिनों की योजना बनाई
 एयरटेल ने अपनी सभी योजनाओं की कीमतों में बदलाव किया है, जिसमें सबसे पसंदीदा 84-दिन की योजना भी शामिल है।  इसके लिए उपभोक्ताओं को अब 399 की जगह 598 रुपये देने होंगे। इसके लिए आपको एक दिन में 2 जीबी के लिए 698 रुपये चुकाने होंगे



Jio का 84 दिन का प्लान
 Jio ने भी अपनी सभी योजनाओं को बदल दिया है और उन्हें नई कीमतों पर पेश किया है।  Jio में 84 दिन के प्लान के लिए आपको 399 की जगह 555 रुपये देने होंगे। आपको हर दिन 2 जीबी के लिए 599 रुपये देने होंगे




ध्यान दें कि Jio के प्लान सस्ते हैं और अन्य कंपनियों के मुकाबले इसके फायदे हैं।  इसलिए, अन्य कंपनियां अभी भी महंगे प्लान पेश कर रही हैं।  ऐसे में Jio उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी कंपनी मानी जाती है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home